
Roadies फेम एक्टर Saqib Khan ने छोड़ी एक्टिंग
Gaana Live Entertainment · 2021-04-07
अब मॉडल-एक्टर साकिब ने मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया को छोड़ने का फैसला ले लिया है. इसकी घोषणा उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट शेयर करके की है. साकिब ने इंस्टाग्राम पर घोषणा करते हुए कहा, 'भाइयों और बहनों, उम्मीद है आप सब ठीक होंगे. आज की मेरी पोस्ट में मैं ये घोषणा कर रहा हूं कि मैंने शोबिज को अलविदा कह दिया है. अब मैं आगे कोई भी मॉडलिंग या एक्टिंग से जुड़े काम नहीं करूंगा.'
Gaana Live Entertainment
Entertainment | Gossips | News | Movie Reviews | Celebs News | Technology etc.
- No. of episodes: 133
- Latest episode: 2021-04-30
- News Entertainment News